सहरसा जिले में संचालित संगठन ब्राह्मण महासभा द्वारा सामाज के हर वर्ग, धर्म व समुदाय के अत्यंत गरीब परिवार के लोगों के बीच लगातार राहत कीट का वितरण किया जा रहा है। संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रथम दिन सोमवार को ढाई सौ कीट का वितरण किया। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को तीन सौ से अधिक कीटों का वितरण किया। यह वितरण शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्ड सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिर के पुजारी सहित समाज के दबे कुचले लोगों के बीच राहत किया जा रहा है।
संगठन के कार्यकर्ता सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाकर राशन सामग्री पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गरीब एवं लाचार समाज के लोगों तक चावल, आटा, सब्जी, तेल, अगरबत्ती, साबुन सहित अन्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है।वैश्विक महामारी से लड़ाई में सभी परशुराम वंशज समाज के अंतिम पायदान पर खड़े जरुरतमंद लोगों के लिए सदैव उपलब्ध हैं। कीट का सफलता पूर्वक वितरण कर आत्मिक खुशी मिल रही है। समाज के लोगों द्वारा लगातार इस जनसेवा के कार्य में सहयोग मिल रहा है।
इस कार्य में संगठन से जुड़े प्रत्येक सदस्य व समाज के लोगों द्वारा लगातार सहयोग मिल रहा है। इस बड़े सहयोग को देखते हुए संगठन दो हजार से अधिक राहत कीट गरीबों तक पहुंचने का काम करेगा। इस कार्य में जदयु प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात रंजन, संयोजक रमण झा, सह संयोजक अश्वनी चौबे, कोषाध्यक्ष राजा झा, अक्षय झा, राहुल झा, संरक्षक संजय मिश्रा, किशोर राय, किशोर खां, मुकुंद माधव, रोशन झा, अक्षय झा, हितेश बौआ, अमित कन्हैया, अंशु मिश्रा, अनुज झा, सोनु तिवारी, अनिल तिवारी, रामचंद्र सहित दर्जनों सहयोगी अपना भरपूर सहयोग कर रहे हैं।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा