रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
जिले के सदर थाना क्षेत्र के डी. बी. रोड स्थित वॉच सेंटर में बीती रात चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर फरार हो गया है। घटना के बाद दुकानदारों का गुस्सा फुटा और आक्रोशित दुकानदारों ने डी. बी. रोड मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया, जिस कारण कई घंटों तक आवागमन पूरी तरह ठप रही।
वहीं लगातार इस रोड में बढ़ी चोरी की घटना और पुलिस-प्रशासन की रवैया से नाखुश दुकानदारों ने बवाल काटा । आपको बताते चलें कि सदर थाना महज कुछ गज की दूरी पर ही यह चोरी की हुई घटना से लोग आहत है। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बीती रात चोरों ने घड़ी की दुकान का भिंडीलेटर तोड़कर दुकान में प्रवेश कर हजारों का सामान चोरी कर लिया।
सुबह जब उन्होंने अपना दुकान खोला तो देखा कि दुकान में सामान बिखरा पड़ा है। जिसके बाद उनकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी हालांकि पुलिस के मौका पर आने से पहले आक्रोशित दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया। आक्रोशित दुकानदारों को स्थानीय प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर गुस्सा शांत कराया और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।