- Advertisement -
सहरसा : जहाँ शहर के ठीक बीचोबीच अवस्थित गंगजला चौक स्थित एफसीआई कार्यालय के सटे घर में बीते देर रात भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक बिजली के सर्किट से लगी आग काफी तीव्र गति से गोदाम में रखे खिलौने को जलाना शुरू कर दिया। जिसके बाद उसकी सूचना अग्निशमन विभाग सहित सदर थाना पुलिस को दी गई।
मौके पर पुलिस और अग्निशमन के कर्मी भी पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोदाम थाना चौक अवस्थित वेलकम गिफ्ट हाउस के मालिक नवीन कुमार भगत की है, जिसमें प्लास्टिक के खिलौने का भरे पड़े हुए थे। लोगों द्वारा लाखों रुपए के खिलौने के जलने की बातें बताई जा रही है। वही तीन दमकल की गाड़ी आने के बाद बड़ी मक्कसत के बाद आग पर काबू पाया गया।
- Advertisement -
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
- Advertisement -