गोलीबारी से दहला सहरसा, आपसी रंजिश में एक की मौके पर मौत, एक जख्मी

0
1523
- Advertisement -

 

इस वक्त बिहार के सहरसा से बड़ी खबर आ रही है। सदर थाना क्षेत्र के आरएम कॉलेज कैम्पस में आपसी रंजिश में गोलीबारी की घटना घटी है जिसमें गोली लगने से 30 वर्षीय मिक्की चौबे नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे जख्मी अवस्था में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

- Advertisement -

मृतक सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला का रहने वाला बताया जा रहा जिसकी आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वहीं हत्या की घटना से गुस्साए लोगों ने शव को थाना गेट के सामने बीच सड़क पर शव को रख कर करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन करते रहे। जिसके बाद मामला शांत कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। इस दौरान आमजनों के साथ आक्रोशित लोगों ने मारपीट भी किया।

वहीं मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया जिसके बाद जाम हटाया गया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस जुट गई है।

रितेश हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -