सहरसा ज़िले के ग्रामीण इलाके में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। स्थानीय जयप्रकाश उद्यान में बेगहा, वार्ड नंबर 4 मोहल्ला निवासी गोलू राजा अपने साथी महिला कलाकार खगड़िया निवासी काजल के साथ डांस में मग्न हो वीडियो की शूटिंग कर रहे थे।
वहीं उन दोनों के नृत्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी इकट्ठी थी। गोलू राजा ने बताया कि वे बचपन से ही भोजपुरी गीत के शौकीन रहे हैं। भोजपुरी गीत पर डांस करना उन्हें काफी पसंद है। साथ में वे भोजपुरी फिल्म में भी काम कर अपना नाम कमाना चाहते हैं। वे कहते हैं कि अभी उनकी उम्र कम है। लेकिन इस दौरान भी उन्होंने 4 कैसेट को रिलीज कर नाम और शौहरत कमाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। जिसकी लोकप्रियता उन्हें और उत्साहित किया है।
उन्होंने बताया कि अब वे स्थानीय जयप्रकाश उद्यान में छठ पर्व को लेकर “जो जो रे नारियल लेकर घाट पर” की शूटिंग कर रहे हैं। वे बड़े होकर भोजपुरी फिल्म के गायक और कलाकार बनना चाहते हैं। उनके साथियों ने भी बताया कि वे लोग अपने मित्र को काफी सहयोग दे रहे हैं। उनका मित्र भोजपुरी सिनेमा में काम कर सहरसा का और बेंगहा का नाम रोशन करें।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा