सहरसा – गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली बड़ी खबर सहरसा से आ रही है। जहाँ जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत समदा-बखरी गांव निवासी एवं सातवीं कक्षा की छात्रा कमला कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ गांव के ही निजी शिक्षक सुबलेश कुमार यादव द्वारा बीते एक साल से लगातार यौन शोषण किया गया, इसी दौरान छात्रा गर्भवती हो गई। जिसकी सूचना परिजन सहित समाज को लगी।
4 महीने की गर्भवती को खिलाया गर्भपात की दवा, आरोपी के परिजन ने पंचायत में बच्ची की अस्मत की कीमत लगाई डेढ़ लाख
ऐसे में आरोपी के पिता राम चंद्र यादव (काल्पनिक नाम) सहित अन्य पर सामाजिक दवाब दिया गया। चार दिन पूर्व हुए सामाजिक पंचायत में आरोपी शिक्षक ने छात्रा से शादी करने की स्वीकृति दे दी। लेकिन पुनः उनके परिवार के सदस्य ने पारिवारिक पंचायत कर छात्रा के अस्मत की कीमत डेढ़ लाख लगाई। वही आरोपी शिक्षक ने छात्रा को बहला-फुसलाकर ताकत की दवा बताकर गर्भपात की कई गोलियां खिला दिया। जिससे छात्रा गंभीर रूप से बीमार पड़ी और आनन-फानन में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां वे इलाजरत हैं।
हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं इस मामले के आरोपी शिक्षक फरार बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपाश्री ने बताया कि उक्त मामले में बयान दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी होगी, उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाएगी। वहीं प्राप्त सूचना के मुताबिक फरार आरोपी शिक्षक को रविवार की शाम सौरबाजार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा