रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
जिले के मंडल कारा सहरसा में बंद 11 शातिर बदमाशों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से भागलपुर व गया सेंट्रल जेल स्थानांतरित किया गया। सभी बंदी को शुक्रवार से दोनों सेंट्रल जेल भेजने की कार्रवाई शुरू हो गई है। भेजे गए बंदी में कई पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन मामला दर्ज है। इनमें से कई तो ऐसे हैं जो काफी दिनों से जेल में बंद हैं। जबकि एक बंदी कौशल यादव पर सीसीए का प्रस्ताव भी भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार बंदी कौशल यादव, विशाल सिंह, गब्बर मल्लिक, विदो यादव, संतोष कुमार एवं मंटू शर्मा को विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर भेजा गया है। जबकि मृत्युंजय यादव, छोटू मिश्रा, राजू यादव, गंगा शर्मा व भरत यादव को केन्द्रीय कारा गया भेजा गया है।
प्रभारी जेल अधीक्षक सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता राजेन्द्र दास ने बताया कि सभी बंदियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से सेन्ट्रल जेल भेजा गया है। जेलर सुदर्शन सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर सभी बंदी को भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि भागलपुर भेजे गये बंदी कौशल यादव का नाम हाल ही में कहरा ब्लॉक रोड स्थित विजय ट्रेडर्स में गोलीबारी कर डकैती करने के मामले में आया था। जबकि इसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक द्वारा इसी माह में सीसीए लगाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा गया था।