- Advertisement -
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
सामान काम समान वेतन को लेकर आज से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं। उक्त आलोक में आज नियोजित शिक्षक घुम घुमकर स्कूल बंद करवा रहे थे। इस दौरान शिक्षकों के हड़ताल के दौरान की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें बंद करा रहे शिक्षक और शिक्षिका शामिल थे, जिसमें स्कूल बंद करा रहे शिक्षका प्रधानाध्यापक को धक्का मुक्की करते तो दिख ही रही है, वहीं कालिख भी पोतते दिख रही है।
- Advertisement -
मामला पतरघट प्रखंड के मध्यविद्यालय बिशनपुर गांव की है ।जहां बंद समर्थक शिक्षकों जबरन विद्यालय बंद करवाने के दौरान मध्यविद्यालय बिशनपुर के प्रधानाध्यापक अश्वनी कुमार को जबरन स्कूल से बाहर कर उसके साथ न सिर्फ धक्का मुक्की किया बल्कि उसके चेहरे पर कालिख भी पोत दिया।
- Advertisement -