रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलई ओपी के थनवार चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान सहरसा की ओर से आ रहे तीन मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। जाँच के दौरान युवकों के पास से एक देशी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है।
प्रेस वार्ता के दौरान ओपीध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह थनवार चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान सन्देह के आधार सहरसा की ओर से आ रहे तीन मोटरसाइकिल सवार चार युवकों को रोककर तलाशी ली तलाशी की क्रम में एक देशी कट्टा बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में युवकों ने अपना नाम रोहित राम, प्रदीप कु० राम, हरदेव कुमार एवं सोहित कुमार बताया सभी दरभंगा जिले के तिलकेश्वर ओपी क्षेत्र के गोलमा निवासी हैं।
उन्होंने बताया कि उनके पास से बरामद गाड़ी का कोई कागजात भी उनके पास नहीं प्रस्तुत किया। ऐसे में गाड़ी प्रथम दृष्टया चोरी की प्रतीत होता है। हालांकि जाँच हेतु जिला परिवहन विभाग को दिया गया है जांचोपरांत पता चलेगा कि गाड़ी चोरी की है अथवा नहीं। मौके पर जलई ओपीध्यक्ष के साथ अन्य कर्मी मौजूद रहे।