रितेश : हन्नी
कोशी की आस @सहरसा
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौर बाजार में अब गर्भवती माताओं को विशेष लाभ मिल सकेगा। इसके लिए लक्ष्य कार्यक्रम के तहत अनुशंसित मापदंड के अनुसार सभी सुविधाओं से लैस चार बेड वाले प्रसव कक्ष का उद्घघाटन जिला सिविल सर्जन डॉ ललन प्रसाद सिंह तथा जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मौके पर जिला सिविल सर्जन ने कहा कि प्रसूति महिलाओं को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सरकार के दिए निर्देश के आलोक में निर्धारित मापदंड अनुसार लेबर रूम का पुनर्निर्माण कराया गया है। उन्होंने सभी कर्मियों से प्रसव कक्ष को हमेशा साफ रखने को कहा। साथ ही प्रसव कराने आई महिलाओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसके भी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लेबर रूम की शुरुआत होने से प्रसव की बेहतर सुविधा बहाल हो सकेगी। अब सौर बाजार के लोगों को उनके प्रखण्ड में ही गुणवत्तापूर्ण प्रसव सुविधा मिलने से उनकी परेशानी कमेगी।
सदर अस्पताल में भी बेहतर सुविधा होगी उपलब्ध
सिविल सर्जन ने बताया कि लक्ष्य कार्यक्रम के तहत जिला अस्पताल में भी प्रसव एवं ऑपेरशन रूम को और बेहतर किया गया है। इससे ऑपरेशन के लिए रोगियों को निजी अस्पताल में जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। गंभीर से गंभीर मरीज सदर अस्पताल में कुशल चिकित्सकों से इलाज करा सकेंगे।
केन्द्र सरकार ने लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल में वर्ल्ड क्लास हाइटेक प्रसव और शल्य कक्ष बनाने पर काम शुरू कर दिया गया है। इससे रोगियों को हाई फैसिलिटी के साथ जच्चा-बच्चा के बैठने से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं व दवाएं मुहैया करायी जाएगी। ब्लड की पूरी उपलब्धता रहेगी। किसी भी परिस्थिति मरीजों का बाहर रेफर करने की नौबत नहीं आएगी। मौके पर केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक श्रवण कुमार तथा सौर बाजार प्रभारी डॉ० पी भास्कर, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर हेनरी टूर्नर, बरियाही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० रमेश कुमार, डॉ० चन्द्र गुप्ता, डॉ० के वी चौरसिया, परिच्छित कुमार आदि मौजूद थे।