सहरसा में शनिवार को कोरोना वेक्सीन टीकाकरण का उद्घघाटन जिलाधिकारी कौशल कुमार ने फीता काटकर किया, जिसमें सिविल सर्जन अवधेश कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
सहरसा में आज पहला टीका अनिल कुमार नामक सफाई कर्मी को दिया गया। टीकाकरण के बाद सफाई कर्मी को ऑब्जरबेशन रूम में रखा गया है। बतातें चलें कि जिले में कुल 6 केंद्र बनाया गया है जिसमें आज कुल 534 लोगों को टीका दिये जाने की तैयारी थी।
वहीं उद्घघाटन के बाद जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मीडिया से कहा कि आज जिले के लिए बहुत ही ऐतिहासिक दिन है, पिछले एक साल से हमलोग कोरोना महामारी से जूझते आ रहे हैं, काफी समय के बाद टीका उपलब्ध हुआ है, जिले में आज से इसकी शुरुआत की गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिले में 6 जगहों पर आज से टीकाकरण शुरू किया गया है जिसमें आज सबसे पहला टीका अस्पताल के सफाई कर्मी अनिल कुमार को दिया गया, टीकाकरण के बाद उक्त सफाई कर्मी को आधे घंटे के लिए ऑब्जरबेशन में रखा गया है जो स्टेबल है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा