पूर्व मध्य रेल
होली भले ही बीत गई हो लेकिन रेलवे यात्रियों की भीड़ भाड़ को देखते हुए नजरअंदाज नहीं कर रही है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल सहरसा से अम्बाला के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है। होली के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे सहरसा से अम्बाला के लिए एक-एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है। होली की छुट्टी मनाने के बाद अधिकांश लोग अपने नोकरी, पेशा वाले जगह पर लौटना चाहते हैं जिस वजग से टिकट की मारामारी होना आम बात है। इसलिए रेलवे द्वारा लिया गया ये कदम काफी सराहनीय योग्य है।
इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-
गाड़ी संख्या 05533/05534 सहरसा-अम्बाला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05533 सहरसा-अम्बाला जनसाधारण स्पेशल ट्रेन जो कि दिनांक 15.03.2020 (15 मार्च) को सहरसा से शाम के 19:00 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सगौली, नरकटियागंज, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद के रास्ते 17.03.2020 (17 मार्च) को 00:15 बजे रात में अम्बाला पहुंचेगी । वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05534 अम्बाला- सहरसा जनसाधारण स्पेशल ट्रेन 17.03.2020 (17 मार्च) को अम्बाला से सुबह 03.10 बजे खुलकर 18.03.2020 (18 मार्च) को सुबह 09.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 18 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे ।