रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
जिला मुख्यालय अंतर्गत जननायक कर्पुरी छात्रावास का हाल इन दिनों बद से बदत्तर बनी हुई है। स्थिति सुधारने हेतु मंगलवार को छात्रावास में रह रहे छात्रों ने जिला कल्याण पदाधिकारी को आवेदन देकर स्थिति सुधार करने की गुहार लगाई है। छात्रों ने दिये आवेदन में लिखा है कि छात्रावास में शौचालय तथा सप्लाई पाईप फुट जाने के कारण पानी बहता है और असहनीय दुर्गन्ध करता है। जिससे छात्रावास में रह रहे छात्रो को सक्रमण से होने वाली बीमारी से ग्रसित होने का खतरा है।
छात्रावास भवन एवं मौजूद कमरे की हालत भी जर्जर है, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। छात्रों ने जल्द से जल्द हो रही समस्या से निजात दिलाने हेतु पदाधिकारी से गुहार लगाया है। मौके पर श्याम कुमार, दिलखुश कुमार, मनखुश कुमार, राज कुमार, मोहन कुमार, नीतीश कुमार, आशीष कुमार, दिवाकर कुमार, अभिजीत आंनद सहित अन्य मौजूद रहे।