रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
आज दिनांक को गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से आये एचपी कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा शहर के दो दुकानों में अपने उत्पादों की जांच की गई। जाँच के दौरान नकली कार्टेज होने का पता चला। जिसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से उक्त दोनों दुकानों में छापेमारी कर करीब 33 पीस एचपी का नकली कार्टेज बरामद हुआ। वहीं मौके से एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है।
इस संबंध में एचपी कंपनी के राजकुमार द्वारा सदर थाना में आवेदन देकर बताया कि मुझे कंपनी के द्वारा पूरे देश में लीगल कार्रवाई और मार्केट सर्वे के लिए अधिकृत किया गया है। शनिवार को पंचवटी चौक समीप विजयश्री प्रेस स्थित नव्या इंटरप्राइजेज से 22 पीस व डी०बी रोड स्थित कंप्यूटर मार्ट से 11 पीस जांच के दौरान नकली उत्पाद पकड़ा गया। पंचवटी चौक से नव्या इंटरप्राइजेज के रंजीव कुमार को हिरासत में लिया गया है। उक्त मामले के संदर्भ में सदर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।