राजेश कुमार,
सहरसा जिले में सदर थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अंतर जिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह जो सुनसान घर देखकर, घर में भी चोरी की घटना को अंजाम देने का काम करता था उसके चार चोर को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है।
इनके पास से चोरी के दो मोटरसाइकिल और घर तोड़ने का औजार बरामद किया गया है। कई महीने से मोटरसाइकिल चोरी की घटना थमने का नाम नही ले रहा था और पलक झपकते ही ये शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे। सदर थाना पुलिस के लिये आए दिन होने वाले इस तरह की घटना सिर दर्द बना हुआ था। सदर थाना पुलिस को इस कामयाबी के बाद थोड़ी राहत मिलेगी।
इस बाबत सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि यह गिरोह मोटरसाइकिल चोरी के साथ-साथ सुनसान घर में भी चोरी का काम करता था। खास बात तो यह है कि ये शातिर चोर मोटरसाइकिल चोरी कर गाड़ी को सुपौल के रास्ते नेपाल में खपाने का काम करता है। गिरफ्तार चोर सहरसा और सुपौल जिले के पीपरा थाना के महेशपुर, सहरसा जिले के बैजनाथपुर ओपी के गम्हरिया और दो चोर सदर थाना क्षेत्र के भेलवा गाँव का रहने वाला है।