सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कहरा कुटी के समीप गुरूवार को जमीन की घेराबंदी करा रहे लोगों के साथ मारपीट व गोलीबारी में तीन लोग जख्मी हो गये। जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में भर्ती सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वे लोग अपनी जमीन पर बाउंड्री करा रहे थे कि दिन के करीब ढाई बजे सशस्त्र हमलावरों ने अंधाधुंध हवाई फायरिग करना शुरू कर दिया और लाठी-रॉड से मारपीट करने लगे जिसमें दिलीप सिंह, अजीत कुमार सिंह जख्मी हो गए, जिन्हें बरियाही अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
जख्मी लोगों के घरवालों ने बताया कि हमलावरों में मंजय राम सहित 20-25 अन्य थे। उन्होंने बताया कि हमलोग संपीडन कार्य में व्यस्त थे कि 23 दिसंबर को ही कहरा कुटी से आगे तालाब के पास मेरी आठ कट्टा जमीन है, जिसपर हमलावरों ने घर बना लिया था।
इसकी शिकायत करने पर सदर पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर हमलावरों का सारा सामान जब्त कर लिया था। गुरूवार को हमलोग अपनी जमीन का बाउंड्री करा रहे थे कि हमलावरों ने हमला कर सबों को जख्मी कर दिया है। सदर पुलिस जख्मी का बयान लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के छापेमारी की जा रही है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा