सहरसा : जहाँ जमीनी विवाद में हुए मारपीट में एक के जख्मी होने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल मामला सदर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर वार्ड नंबर 22 का बताया जा रहा है। मारपीट में जख्मी सुनिल कुमार राय ने सदर थाना में आवेदन देकर अपने ही पड़ोसी सुनिल झा आरोप लगाते हुए कहा कि बीते बुधवार को जबरन विवादित जमीन पर जो मेरा है। जन मिस्त्री लगाकर ईट पक्की काम करवाना शुरू कर दिया। जब उन्होंने उसे कम करने से मना किया तो उनके साथ जबरदस्ती मारपीट शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा विरोध करने पर पहले मेरे और मेरे परिवार के साथ गाली-गलौज किया। उसके बाद कुछ अज्ञात लोगों को बुलाकर लाठी, डंडा व अन्य चीजों से मरना शुरू कर दिया। इस दौरान मेरे सिर पर वार किया गया जिससे मुझे सिर फट गया और गहरी चोट आई। जिसके बाद कई लोगों ने लाठी डंडे से मेरे कमर और शरीर के कई हिस्सों पर वार किया। आगे उन्होंने बताया कि इसे लेकर हम सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हैं और उचित कार्रवाई की मांग करते हैं।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा