- Advertisement -
सहरसा – नगर परिषद क्षेत्र के बंफर चौक निवासी युवा समाजसेवी रोहित झा एवं अमृता झा के पुत्र ऋषि कश्यप के जन्मदिन के तत्वावधान में रोटी बैंक के द्वारा शहर में तकरीबन 100 से ज्यादा जरूरतमंद लोगों के बीच भोजनदान कराया गया। मौके पर मौजूद अमृता झा ने कहा कि जरूरतमंद और गरीब भूखा न सोए यही इंसानियत है। बेसहारा या कोई भी गरीब इस विपत्ति की घड़ी में खाली पेट न रहे इसी को ध्यान में रखते हुए ऋषि के जन्मदिवस पर यह नेक काम करने का फ़ैसला लिया गया और इंसानियत भी यही कहती है कि ऐसे लोगों की मदद करे।
- Advertisement -
मौके पर रौशन झा, अभिषेक झा, कौशल ठाकुर, अनमन झा, अनवर, सौरभ झा, मनीष झा रोटी बैंक के रौशन भगत, माधव मुकुंद, राहुल गौरव, चन्दन कुमार, सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
कोशी की आस@सहरसा
- Advertisement -