ज्ञात हो कि आज बिहार के पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के बाद सियासत काफी गर्म हो चुकी है। पप्पू यादव को आज सुबह पटना में उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक उन पर बगैर अनुमति के घूमने, लॉकडॉन के नियमों का उल्लंघन करने व सरकार के कार्यकाल में बाधा डालने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
पप्पू यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बताया गया है कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाने ले गया है तो वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर जूझना अपराध है तो हां मैं अपराधी हूँ। PM साहब, CM साहब दे दो फांसी या भेज दो जेल झुकूंगा नहीं रुकूंगा नहीं लोगों को बचाऊंगा।
बताते चलें कि जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव गिरफ्तारी को असंवेदनशील बताते हुए जाप नेता अमरज्योति ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है गिरफ्तारी पर नाराजगी व्यक्त किया है।
5 घंटे से गांधी मैदान थाने में बैठा रखा है।
इतनी देर में कितने लोगों के लिए ऑक्सीजन हॉस्पिटल बेड, रेमडीसीवीर आदि का प्रबंध कर पाता!
कितनी जिंदगी बचाने का प्रयास कर पाता!@NitishKumar जी जो करना है जल्दी करें!
आप भाजपा के दबाव में क्रूरता की हद न पार करें!
इतिहास माफ नहीं करेगा!— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
उन्होंने कहा कि सेवा में लगे लोगों की इस विनाशकारी आपदा में पप्पू ज्यादा को गिरफ्तार करना असंवेदनशील है और अगर कोई जनप्रतिनिधि दिन-रात जनता की सेवा करती है और उसके एवज में उन्हें गिरफ्तार किया जाता है। ऐसी घटना मानवता के लिए बहुत ही खतरनाक है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। उनके द्वारा किये गए कुछ ट्वीट को साझा कर रहा हूँ…
कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं।
PM साहब, CM साहब
दे दो फांसी, या, भेज दो जेल
झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं।
लोगों को बचाऊंगा।
बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
मुझे मधेपुरा के 32 साल पुराने मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है। पूरे दिन लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में बैठाकर रखा। फिर ढूंढकर मामला निकाला गया। बीजेपी के दबाव में CM @NitishKumar जी इतने कमजोर पड़ जाएंगे यह अंदाजा नहीं था।
आग्रह है कि कोविड मरीजों के उपचार में कोई कमी न रहने दें।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
कोरोना मरीजों, उनके परिजनों एवं गरीब रिक्शा-ठेला चालकों, फुटपाथ पर बसर करने वाले मजदूरों बंधुओं को विगत एक सप्ताह से जन अधिकार सेवादल द्वारा भोजन मुहैया कराया जा रहा था। उसे प्रशासन ने बंद करवा दिया है।
इसके विरोध में मैं अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर हूं, न ही दवा लूंगा।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
कोशी की आस भी आपलोगों से निवेदन करता है कि इस प्रलयकाल में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शब्दशः पालन करें। दो गज दूरी, मास्क और सामाजिक दूरी का ख्याल जरूर रखें।
मयंक मिश्रा
कोशी की आस@सहरसा