सहरसा : जारी है लूट मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी “सात निश्चय योजना” में

0
409
- Advertisement -

राजेश कुमार, सहरसा,

 

- Advertisement -

जिले के नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के बकुनिया पंचायत के वार्ड नं 12 में सात निश्चय योजना में लूट व लेट लतीफी कि मामला गरमाता जा रहा है। जिला प्रशासन के सख्त हिदायत के बाद बीडीओ विवेक रंजन ने पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव को जमकर फटकार लगाया। मुखिया व वार्ड सदस्य, सचिव ने फटकार के बाद योजना स्थल के सड़क 2 पर 25 से 30 ट्रेलर मिट्टी गिराकर प्रशासनिक अधिकारी से बचने के जुगत में लगे हुये हैं। पंचायत के आम लोगों कि माने तो पंचायत सेवक कागजी रिपार्ट पर ही पंचायत के सभी वार्ड की सड़क निर्माण करवा रहे हैं। पंचायत सचिव, विभागीय वरीय अधिकारी के नाम पर मुखिया व वार्ड सदस्य सचिव से 30 प्रतिशत योजना में कमीशन वसूलने में लगे रहते हैं, इसलिए पंचायत के सभी वार्ड में योजना राशि का गबन हो रहा है। बीडीओ विवेक रंजन के निर्देश पर पंचायत सचिव ने मंगलवार को सड़क का जायजा लिया। यहाँ बड़ा सवाल यह है कि जिस योजना का अभिकर्ता भी पंचायत सेवक ही हो, वे सड़क का जांच कर्ता अधिकारी कैसे हो सकते है। आम लोगों के अनुसार बीडीओ विवेक रंजन ने जिलास्तरीय अधिकारी के दबाब के आधार पर मामले की खाना पूर्ति के लिए पंचायत सेवक को योजना स्थल पर भेजकर जांच की रिपोर्ट मंगा है। 15 जून के बाद तटबन्ध के भीतर बाढ़ का पानी फैलने की आशंका बनी रहती है, एक सप्ताह के भीतर कार्य पूरा नही हुआ तो अगले छह माह के लिए कार्य बाधित हो जाएगा।

- Advertisement -