वायरस महामारी के संक्रमण को देखते हुए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधवार को जरुरतमंद लोगों के बीच तीन सौ भोजन पैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 36 से किया गया। मौके पर मौजूद युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए कहा कि देश में लागु लॉकडाउन में लोगों को कोराना से लड़ने के लिए सख्त जरुरत है। लेकिन जरूरतमंदो के बीच पहुंचकर उनकी सेवा हमारी जिम्मेदारी भी है।
उन्होंने कहा कि समाज का यह वह हिस्सा है जहाँ के सभी लोग पूर्ण रूप से समाज पर निर्भर है। भीख मांगकर और मजदूरी करअपनी भूख मिटाने वाले के बीच पहुंचकर उनके मदद के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। वहीं युवा नेता मृणाल कामेश ने कहा कि महामारी के विक्राल रूप ले, इससे पहले हमलोग जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुँचाकर लोगों को सुरक्षित करने का प्रयास कर सकते हैं। लोगों से अपील करते हुए कहा कि अन्य उपायों के साथ-साथ सबसे बड़ा बचाव लॉक डाऊन का पालन कर हम देश और समाज को इस महामारी के संक्रमण से बचा सकते हैं। मौके पर युवा कांग्रेस के नेता कुणाल कामेश, मंशु यादव, अमित कन्हैया, आलोक राज सहित कई मौजूद रहे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा