रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा
चार महीने पहले उत्पाद विभाग ने उसी गोदाम के समीप पकड़ा था शराब
सहरसा :- सरकार एक तरफ शराबबंदी औऱ पान मसाला जैसे उत्पाद को प्रतिबंधित कर वाहवाही बटोर रही है, वहीं दूसरी तरफ सुबे में रोज शराब की बड़ी-बड़ी खेप पुलिस के हाथ लग रही है। जी हाँ ताजा मामला जिले के बिहरा थाना क्षेत्र का है, जहाँ जदयू नेता व पैक्स के पूर्व प्रबंधक सुरेश यादव के बिजलपुर पंचायत अंतर्गत पदमपुर स्थित विमला राइस मिल से मंगलवार की देर रात एक बार फिर भाड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया।
मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बिहरा थाना में प्रेस वार्ता कर दी, प्रेस वार्ता दौरान उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर रात्रि बिहरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार को गुप्त जानकारी मिली कि पदमपुर गाँव के सुरेश यादव के राईस मिल में विदेशी शराब का खेप उतर रहा है। जानकारी प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी तो वहां से एक ट्रैक्टर एवं एक पिकअप गाड़ी पर शराब लदा हुआ पाया गया। बिहरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार द्वारा गहन जांच के क्रम में पता चला कि सुपौल जिला के परसरमा गाँव निवासी अरुण चौधरी का शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही थी। छापेमारी के दौरान पिकअप वैन और ट्रैक्टर पर लदे विदेशी शराब समेत दोनों वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले में किसी संलिप्त की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। पुलिस के पहुँचते ही घटना स्थल से बम यादव सहित कुछ अन्य लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रेस वार्ता में मौजूद प्रशिक्षु डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि आईबी ब्रांड के 180 एमएल का लगभग 94 लीटर, 375 एमएल का 97 लीटर एवं कोसियन ब्रांड के 750 एमएल की लगभग 882 एमएल शराब जिसकी कुल मात्रा 120 कार्टुन जब्त हुई। यहाँ बताते चलें कि बीते चार महीने पूर्व उत्पाद विभाग की टीम ने इसी राईस मिल के समीप भाड़ी मात्रा में शराब बरमाद किया था, जिसकी जानकारी उत्पाद अधीक्षक असरफ जमाल ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी थी। उस वक्त जो शराब को ढोने वाली गाड़ी बरामद हुई थी वह गाड़ी सुरेश यादव के भाई रमेश यादव के नाम की थी। वहीं इस घटना के बाद सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि इस मामले में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सह जदयू नेता सुरेश यादव, परसरामा निवासी अरुण चौधरी एवं बम यादव समेत दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। बहुत जल्द छापेमारी कर गिरफ्तारी की जायेगी। मौके पर बिहरा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।