जर्जर सड़क को लेकर लोगों ने किया हल्का बोल, उक्त रोड में नेताओं को वोट माँगने नहीं आने का लगाया बैनर

0
217
- Advertisement -

सहरसा : बिहार विधानसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा के बाद से ही नेताओं का मतदाओं के बीच जाना-आना शुरू हो गया है। वोट के लिए नेता द्वारा जनता से बड़ा बड़ा वादा भी किया जाता है लेकिन इसी बीच सहरसा शहर के गाँधी पथ में अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला। वहाँ के लोगों द्वारा सड़क के लिए अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

लोगों ने जर्जर सड़क और जलजमाव को लेकर एक बैनर लगा रखा था। जिसमें लिखा था ‘वोट का बहिष्कार’ “कृपया इस रोड में कोई भी नेता ना आवें, वोट नहीं मिलेगा”

- Advertisement -

निवेदक – गाँधी पथ की निरीह जनता विरोध कर रहे लोग साफ शब्दों में कह रहे थे, जब तक सड़क और जलजमाव की समस्या का निदान नहीं हो जाता तब तक वोट किसी पार्टी या निर्दलीय उम्मीदवार को नहीं देकर बहिष्कार करेंगे और नोटा पर बटन दबायेंगे।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -