जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने खरीफ महाअभियान रथ एवं बीज वाहन विकास रथ को रवाना किया।

0
710
- Advertisement -

राजेश कुमार सहरसा संवाददाता

 

- Advertisement -

खरीफ महाअभियान के सफल कार्यान्वयन को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने समाहरणालय परिसर से खरीफ महाअभियान रथ एवं बीज वाहन विकास रथ को रवाना किया। खरीफ महाअभियान में किसानों को खरीफ फसलों, बागवानी फसलों, बागवानी से संबंधित बीज उपादान एवं कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुदान पर उपादान उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी डा. शैलजा शर्मा ने कहा कि किसानों को खरीफ मौसम में फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के साथ किसानों की आमदनी के वृद्धि के लिये कृषि विभाग द्वारा कई कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया है। कहा कि किसानों को उपादान एवं विभाग की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत अनुदान सुलभता एवं पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गयी है। कृषि विभाग द्वारा रवाना किये गया दोनों रथ जिले के सभी पंचायतों में पहुंचेगा। किसानों को जागरूक करते हुए किसानों को बीज उपचार, कीटनाशक रसायन सहित ऑन स्पॉट सुविधा उपलब्ध कराएगा। जानकारी देते जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गुरुवार से सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा, जिसके माध्यम से किसानों को सरकार द्वारा रियायत मूल्य में खरीफ बीज उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह रथ सात जून तक जिले के सभी प्रखंड एवं पंचायतों में जाकर प्रचार-प्रसार एवं किसानों को लाभान्वित करने का काम करेगा। रथ रवानगी मौके पर आत्मा के सहायक निदेशक संतोष कुमार सुमन, डीपीडी राजेश कुमार सिन्हा, परामर्शी डा. मनोज सिंह, डीसीएलआर राजेंद्र दास, डीपीआरओ जय शंकर कुमार, पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक कुलानंद कुमार, मो इरशाद आलम, एटीएम जयदेव मिश्र, रोहित झा, रणबीर आर्य, कपिल देव यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

- Advertisement -