जिला परिषद सदस्य धीरेंद्र यादव से मांगी पांच लाख रुपए की रंगदारी

0
603
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा

जिले के बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियाही गांव निवासी एवं वर्तमान में डीबी रोड स्थित जिला परिषद निवास में रहने वाले जिला पार्षद सह लोजद नेता धीरेंद्र यादव ने गुरुवार को जिले के एसपी सहित सदर थाना में आवेदन सौंपते हए फेसबुक पर बने आईडी के माध्यम से पाँच लाख रुपये की रंगदारी मांग किये जाने और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दिये जाने का मामला दर्ज करवाया है। उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

जिला परिषद सदस्य द्वारा दिये आवेदन के अनुसार उनके फेसबुक पर किसी राधा कुमारी नाम से फेसबुक चलाने वाले ने धमकी देते हुए पाँच लाख रंगदारी की माँग की है। साथ ही रंगदारी नहीं देने पर जान मार देने की धमकी भी दी गई है। साथ ही उक्त फेसबुक द्वारा किये गए पोस्ट पर किसी छोटे सरकार के नाम से फेसबुक चलाने वाले ने लाइक कर विस्तार से बताने की भी बातें कही है। थाने में शिकायत के लिए पहुंचे जिला पार्षद के साथ राजद जिलाध्यक्ष मो० जफर आलम, राजद पुर्व जिलाध्यक्ष प्रो० ताहिर, लोजद जिलाध्यक्ष धनिकलाल मुखिया समेत अन्य मौजूद थे। उक्त मामले को सदर थानाध्यक्ष राजमणि गम्भीरता से लेते हुए जिला परिषद द्वारा दिये गए आवेदन पर आईटी सेल द्वारा जाँच हो जा रही है। राधा कुमारी और छोटे सरकार के नाम से फेसबुक चलाने वाले को चिन्हित किया जा रहा है। इस मामले से डरे सहमे जिला पार्षद धीरेंद्र यादव ने जिला प्रशासन से जान पर सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।

- Advertisement -