बिहार में जिस प्रकार अपराध बढ़ा है ऐसे में सहरसा भी अपराध से अछूता नहीं। आये दिन अपराध, चोरी-डकैती की घटनाएं होती रहती है और इसी क्रम में शहर में चोरों का आतंक लगातार जारी है।
लगातार शहर में चोरी की घटना घट रही है लेकिन चोरों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस नाकाम साबित हो रही है। ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र की है। जहाँ सदर थाना क्षेत्र के मीट टोला स्थित जूता-चप्पल के होलसेल दुकानों में बीती रात चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर फरार हो गया।
सुबह दुकान खोलने के बाद दुकान मालिक को पता चला कि दुकान में चोरी की घटना घटी है, जिसके बाद दुकान मालिक ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई, दुकान मालिक ने बताया कि लगभग एक लाख रूप कैश के साथ साथ दो लाख के तकरीबन सामान की चोरी हुई है।
उन्होंने बताया कि कई महत्वपूर्ण चीजों को चोरों ने चोरी कर ली है फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं लगातार शहर में हो रही चोरी की घटना से शहरवासी दहशत में आ गए हैं और आक्रोश व्याप्त है। लोगों की माने तो अगर पुलिस गस्ती करती तो शायद इस तरह की घटना नहीं घटती।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा