कचहरी ढाला से कोशी चौक होते हुए बायपास तक जाने वाली सड़क का ढलाई कार्य आरंभ, लोगों में खुशी

0
125
- Advertisement -

सहरसा – शहर के कचहरी ढाला से कोशी चौक होते हुए बायपास तक जाने वाली सड़क के ढलाई कार्य आरंभ हो जाने से पूरे मुहल्ले वासी खुश हैं। स्थानीय निवासी कुमार हिरा प्रभाकर, वार्ड पार्षद राजेश सिंह, वार्ड पार्षद विरेन्द्र पासवान, जाप नेता समीर पाठक, शैलेश कुमार झा, मृत्युंजय झा, भवेश सिंह, चंदन गुप्ता, संजीव कुमार झा, रवि शंकर कुमार, रौशन झा ने कहा कि हमसभी विगत 2017 से आजाद युवा विचार मंच के बेनर तले वर्तमान जिलाधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता, आयुक्त कोशी प्रमंडल सहित सम्बंधित तमाम पदाधिकारियों को इस रोड की जड़-जड़ स्थति से अवगत करवाया था। जिसका परिणाम है कि आज आरसीडी से सड़क निर्माण कार्य आरंभ हो गया है।

उक्त कार्य के लिए सभी ने वर्तमान जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन सहित पूर्व के जिलाधिकारी श्रीमती शैलजा शर्मा एवं कार्यपालक पदाधिकारी निलाभ कृष्ण का बहुत बहुत आभार जताया। मौके पर मुहल्लेवासियो ने नारियल फोड़कर एवं मिठाई चढ़ाकर सड़क ढलाई कार्य का शुभारंभ किया साथ ही सभी मुहल्ले वासियों द्वारा सड़क के दोनों और वृक्षारोपन करने की भी बात की गई है।

- Advertisement -

मौके पर कॉंग्रेस नेेता कुमार हिरा प्रभाकर, वार्ड न०12 के पार्षद राजेश सिंह, वार्ड न०13 के पार्षद विरेन्द्र पासवान, जाप नेता समीर पाठक, शैलेश कुमार झा, मृत्युंजय झा, भवेश सिंह, चंदन गुप्ता, संजीव कुमार झा, रवि शंकर कुमार, प्लुरलस पार्टी के कोसी प्रभारी रौशन झा सहित अन्य मौजूद रहे।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -