सहरसा : कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, अधिकारियों ने किया परीक्षा केंद्रों का दौरा।

0
243
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक की परीक्षा आज से शातिपूर्ण माहौल में शुरू हो गया है। ज्ञात हो कि मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी तक चलेगी। सदर अनुमंडल में 18 और सिमरी बख़्तियारपुर अनुमंडल में तीन यानी जिले में कुल 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं 4 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिसमें जिला स्कूल, मनोहर हाई स्कूल, डीसी कॉलेज सिमरी बख़्तियारपुर, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय सिमरी बख़्तियारपुर शामिल है।

- Advertisement -

मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें कुल 21600 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से 12:15 तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 01:45 से 04:30 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा ली जाएगी। जिला स्कूल को आदर्श महिला परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहां सभी बच्चियों को आदर्श परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों को टॉफी देकर उनका स्वगात किया गया। आपको बता दें सभी परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया है।सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गई है और असामाजिकतत्वों से निपटने के लिए सुरक्षा के मद्दे नजर सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। शिक्षा विभाग की तरफ से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दस मीनट पहले ही पहुंचने की हिदायत दी गई है साथ ही जूता-मौजा पहनकर परीक्षा केंद्र पर आने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसके अलावा परीक्षार्थियों से लेकर ड्यूटी में लगे पदाधिकारी तक को परीक्षा हॉल में मोबाइल या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा में बाधा पहुंचाने वाले के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। कुल मिलाकर जिला प्रशासन ने कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। वहीं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी शैलजा शर्मा, पुलिस कप्तान राकेश कुमार, एसडीओ शम्भुनाथ झा, एस डी पी ओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राजमणि लगातार विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहें हैं।

- Advertisement -