कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा में चुनावी सभा को किया सम्बोधित

0
114
- Advertisement -

सहरसा : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहरसा जिले के सोनबरसाराज स्थित हरिबल्लभ उच्च विद्यालय प्रांगण पहुंचे, जहां उन्होंने एनडीए समर्थित जेडीयू प्रत्याशी रत्नेश सादा के समर्थन में एक महती जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा संबोधन के दौरान उन्होंने जनता के बीच अपनी सरकार की उपलब्धि को गिनाया। इस दौरान विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने हर घर जो बिजली पहुंचाने का वादा किया था, वो पूरा कर दिया। अब लालटेन की जरूरत नहीं है, बावजूद जनता के बीच जा रहे हैं।

- Advertisement -

आगे उन्होंने कहा कि रोजगार में महिलाओं को आरक्षण दिया जिसके बदौलत आज पुलिस विभाग में महिला हर जगह महिला पुलिस नजर आ रही है। बिहार में हमने शराब बंदी की जिस वजह से आज बिहार की अधिकांश महिलाएं खुश है, शराबबंदी की सराहना कर रही है लेकिन कुछ लाग को रास नहीं आ रहा जो शराब तस्कर है वो आज भी गड़बड़ करने में लगा है, वैसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -