कर्पूरी छात्रावास में नामांकन में अवैध उगाही के विरोध में आमरण अनशन, एक की हालत बिगड़ी, प्रसाशन बेसुध

0
55
- Advertisement -

सहरसा के कर्पूरी छात्रावास में नामांकन में अवैध उगाही करने वालों पर मुकदमा दर्जकर गिरफ्तार करने एवं कर्पूरी जयंती पर छात्रावास में कर्पूरी जी के बैनर लगाकर अश्लील फुहर गीत बजाकर कर्पूरी जी के अपमान करने वालों पर देशद्रोह के मुकादमा दर्ज करने के मांग को लेकर सर्वदलीय छात्र संगठनों द्वारा बीते 5 फरवरी से शहर के वीर कुंवर सिंह चॉक पर आमरण अनशन किया जा रहा है।

अनशन के तीसरे दिन 3 अनशनकारी छात्र बीमार हो चुके हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। अनशनकारी छात्रों का कहना है कि सिविल सर्जन को कई बार फोन करने के बावजूद भी, वो फोन तक रिसीव नहीं करते हैं और छात्रों का हालात बिगड़ने के बाद भी, मेडिकल टीम की व्यवस्था नहीं करवा रहे हैं। साथ ही कोई भी अधिकारी अभी तक आश्वासन देने के लिए भी अनशन स्थल पर नहीं पहुंचे हैं।

- Advertisement -

मीडिया से बातचीत के दौरान छात्रों कहा कि जब तक कर्पूरी छात्रावास में नामांकन के नाम पर अवैध उगाही करने वालों पर मुकदमा दर्ज नहीं होगा और उसकी गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक हमलोग इसी तरह से आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे, चाहे हमारी जान ही, क्यूँ न चली जाए।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -