रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
जिले के काशनगर ओ०पी क्षेत्र के बराही गाँव में आज का सूरज मातम लेकर निकला। मालूम हो कि काशनगर ओ०पी क्षेत्र के बराही गाँव निवासी किसान सुमन सिंह की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद गाँव में कोहराम मच गया। सूत्रों के मुताबिक मृतक किसान सुमन रविवार की शाम करीब साढ़े चार बजे घर से निकला और वापस नहीं आया। परिजनों ने रातभर काफी खोजबीन की पर सुमन का कोई अतापता नहीं चला।
अहले सुबह ग्रामीणों द्वारा सुमन की हत्या की खबर मिली जिसके बाद परिवार वाले अवाक रह गए। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह टहलने के लिए निकले कुछ लोगों की नजर खून से लथपथ सुमन का शव बगीचा में फेंका देख परिजन सहित पुलिस को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सुमन रुपये लेनदेन का कारोबार करता था। मृतक के परिवार वाले कयास लगा रहें हैं कि रविवार की शाम घर लौटने के क्रम में अपराधियों ने उसे अपने कब्जे में कर लिया और सुमन के पास जो भी रुपये और समान था लूटकर उसे बेरहमी से गला रेत हत्या कर बगीचा में फेंक दिया।
मौके पर पहुंचे काशनगर ओपीध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि किसान की हत्या की खबर ग्रामीणों द्वारा मिली जिसके बाद मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू किया। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि व्यक्तिगत दुश्मनी की वजह से किसान को बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया गया। फिलहाल घटना के पीछे की वजह कह पाना मुश्किल है। वहीं पुलिस ने शव के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकु भी बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। ओपीध्यक्ष ने दावा किया कि डॉग स्क्वायड की मदद से बहुत जल्द हत्या में संलिप्त लोग पुलिस की गिरफ्त में होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा। मौके पर काशनगर ओपी, बसनही एवं सोनबरसा राज थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद हैं।