सहरसा : 08 दिसंबर को विपक्षी पार्टियों द्वारा भारत बंद कराई गई थी जिसको लेकर मधेपुरा लोकसभा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि किसानों में भ्रम पैदा कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का प्रयास कांग्रेस, राजद, कम्युनिस्ट पार्टी, अकाली दल, समाजवादी दल, शिवसेना सहित अन्य पार्टियों द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में राष्ट्र विरोधी तत्वों व राजनीतिक दलों द्वारा किसानों को भड़काकर देश को अस्थिर करने का काम किया जा रहा है, जो नहीं होना चाहिए, बिल में किसानों को बिचौलियों से मुक्त कर संपूर्ण देश में अपनी उपज को बेचने की व्यवस्था है पर ये दल बिचौलियों प्रथा को बढ़ावा देने और किसानों की उपज पर उचित मूल्य ना मिले इसी उद्देश्य से कानून की अच्छाइयां को किसान विरोधी बता कर विरोध कर रहे हैं।
मंगलवार को हुए भारत बंद को सांसद दिनेश चंद्र यादव ने फ्लॉप करार दिया और कहा कि यह भारत बंद पूरी तरह फ्लॉप रहा इस भारत बंद में एक भी किसान सड़कों पर नहीं थे सिर्फ और सिर्फ विपक्षी पार्टियों के नेता इस भारत बंद में शामिल थे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा