कोशी में कोरोना अब थमते नहीं दिख रहा है। आज एक साथ फिर सहरसा, मधेपुरा व सुपौल में कोरोना के नए मरीज मिले हैं। जहां सहरसा जिला में 8 नए लोग कोरोना पोसिटिव पाये गए हैं तो वहीं मधेपुरा में 15 नए मामले सामने आए हैं। सुपौल जिले में भी 4 आदमी कोरोना पोसिटिव पाये गए हैं।
बिहार में भी कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है और यह रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। सहरसा में जो 8 नए मामले सामने आए हैं उनमें से महिषी से 2, कहरा से 1 व सत्तर कटैया से 5 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मधेपुरा से जो 15 नए मामले सामने आए हैं उसमें से 7 मामले तो शंकरपुर से ही है, उदाकिशुनगंज से 3, घैलार से 4 तथा शिघेश्वर से 1 मामले सामने आए हैं। ज्ञात हो कि सहरसा, मधेपुरा और सुपौल में कोरोना के मरीज काम नहीं हो रहे हैं। अब तक सूबे में कुल कोरोना मरीज़ की संख्या 5364 तक पहुँच गई है।
कोशी की आस आप लोगों से निवेदन करता है कि इस स्थिति को पैनिक ना बनाएं संयम से काम लें तथा समय-समय पर सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का शब्दशः पालन करें। अतिआवश्यक होने पर ही बाहर निकलें, मास्क का हमेशा उपयोग करें व सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें।
घर पर रहें, सुरक्षित रहें
Stay Home, Stay Safe