कोशी प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ सड़कों को लेकर बैठक

0
454
- Advertisement -

राजेश कुमार सहरसा..

कोसी प्रमंडलीय आयुक्त असांगवा चुबा आओ ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रमंडल की गुजरने वाली राष्ट्रीय उच्च पथ सड़कों को लेकर बैठक की। जिलाधिकारी शैलजा शर्मा भी मौके पर उपस्थित थी। समीक्षा के दौरान जहां भू- अर्जन की समस्या पर विचार किया गया। वहीं आयुक्त ने एनएच के अधिकारियों के को बैजनाथपुर की तरफ जानेवाली सड़कों पर उभर आए बड़े- बड़े गड्ढे की तुरंत मरम्मती का निदेश दिया। आयुक्त को एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा जानकारी दिया गया कि 16 मौजे में 11 मौजे का प्राक्कलन स्वीकृत हो गया है। शेष को शीघ्र स्वीकृत किया जाएगा। आयुक्त द्वारा सहरसा और मधेपुरा जिला भू- अर्जन की आबादी को मुआवजा राशि का शीघ्र वितरण करने का निदेश दिया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई ने आश्वस्त किया कि 15 जून तक इस राष्ट्रीय उच्च पथ से संबंधित समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। बैठक में आयुक्त के सचिव रामेश्वर पांडेय, मधेपुरा के उपआयुक्त, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई, कार्यपालक अभियंता, सहरसा, मधेपुरा के जिला भू- अर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -