सहरसा – मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद दिनेश चंद्र यादव के आवास पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव सह नवयूवक संघ के संरक्षक धीरज कुमार लालू के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों के साथ जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर पूर्व प्रदेश सचिव लालू ने कहा कि सांसद दिनेश चंद्र यादव के कुशल नेतृत्व में कोशी के इलाके का उतरोतर विकास हुआ है, जहां एक इंच भी एनएच नहीं था वहां राष्ट्रीय राजमार्ग, छोटी लाइन से बड़ी लाइन बनाने वाले श्री यादव ही इस इलाके को आगे बढ़ा सकते है।
वहीं जदयू नेता अंजुम हुसैन और अक्षय झा ने कहा कि धीरज कुमार लालू के आने से पूरे जिले में जदयू और मजबूत होगा। सांसद दिनेश चंद्र यादव के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण करने वालो में सत्तर के पूर्व सरपंच जटाशंकर राय, राजद नेता सुशील यादव, एनएसयूआई के जिला महासचिव शिवम् झा, बीपीआरपी के प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश कुमार, राजद नेता छोटू यादव, भवेश कामत, बैजु कामत, अविनाश यादव, सूरज शर्मा, नवनीत झा, गौरव झा, चंद्रभूषण झा बबन, मनोरंजन झा सहित सैकड़ों समर्थकों ने सदस्यता ग्रहण किया।
मौके पर सांसद दिनेश चन्द्र यादव, जदयु नेता अंजुम हुसैन, अक्षय झा, सोहन झा, घनश्याम चौधरी, अमर यादव, बिटटू सिंह, गौरव बंटी, संजीव सिंह, अभिषेक उर्फ बाबु सहित अन्य मौजूद रहे।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा