गौरव सिंह
कोसी की आस@सहरसा
“एक कदम स्वच्छता की ओर”, जी हाँ आज दिनांक 16/12/2019 को “बजरंग युवा क्लब लहुआर” के बैनर तले क्लब के अध्यक्ष और महिषी के NYV बालमुकुन्द कुमार सिंह के अध्यक्षता में जिले के महिषी प्रखन्ड अंतर्गत लहुआर गाँव में “स्वच्छता सह जागरूकता अभियान” चलाया गया जिसमें लगभग 20 लड़कियों सहित कुछ लड़कों ने भी भाग लिया।
इस अभियान में पूरा मंदिर परिसर तथा आसपास को स्वच्छ किया गया और लोगों को जागरूक भी किया गया। युवाओं ने कहा कि “स्वच्छ परिवेष में स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है” और भगवान भी वहीं निवास करते हैं, जहाँ स्वच्छता रहता है”। गाँव की लड़कियाँ भी लड़को की तरह बनकर हर एक काम में आगे आकर अंजाम दे रहा है, जिसका मिसाल लहुआर में देखने को मिला।
आज लड़कियां, लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, चाहे वो नौकरी का बात हो, राजनिती का, खेलकूद का, सामाजिक कार्य हो या फिर कोई भी काम, वो अब वह पीछे मुरकर देखना नहीं चाहती है और न ही अब उसे किसी चीज का भय रहता है। जहाँ रहती है साफ़ सफ़ाई, वही होती है मन से पढाई, आज के इस कार्यक्रम में बजरंग युवा क्लब लहुआर के अध्यक्ष बालमुकुन्द कुमार सिंह (स्वच्छता दूत) के अलावा मौके पर मासूम सिंह, सिमरण सिंह, करिष्मा राजपूत, निशा चौहान, मुस्कान सिंह, शिवानी राज, सिम्पल सिंह, आरती राठोर, संगीता सिंह, नेहा कुमारी, उजाला कुमारी, ममता कुमारी, गीतांजली सिंह, सानिया सिंह, आयुश, अनुराग आदि मौजूद थे।