लॉज में रह कर पढ़ाई करने वाले युवक का फंदे से लटका मिला शव, फैली सनसनी

0
118
- Advertisement -

सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी मुहल्ले स्थित लॉज में फंदे से लटका युवक का शव बरामद किया गया। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस लाश को जब्तकर मामले की तफ्तीश में जुट गई। मृतक की पहचान बैजनाथपुर के कृष्ण शंकर भारती के रूप में हुआ।

युवक लॉज में रहकर दारोगा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वहीं पुलिस अधिकारी की माने तो प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने दो छात्र को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है। दरअसल घटना कैलाशपुरी मुहल्ले का है जहां बैजनाथपुर के कृष्ण शंकर भारती लॉज में रह कर दारोगा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जिसकी फंदे से लटकी लाश रविवार की सुबह बरामद हुआ।

- Advertisement -

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश जब्तकर तफ्तीश में जुट गयी है। घटना के बावत लॉज में रह रहे छात्र अभिमन्यु की माने तो सबेरे उसके भाई ने घर खटखटाया तो देखा कि वह फंदे से लटका हुआ तत्काल उसने मकान मालिक को सूचना दिया। वहीं अन्य बातों की जानकारी मांगने पर जबाव देने से इनकार किया। जबकि मृतक के भाई बुल्लू कुमार की माने तो मृतक चार पांच महीने से यहाँ रहकर तैयारी कर रहा था। यह शांत प्रवृति का लड़का था। इसकी मौत की सूचना सदर थानाध्यक्ष के द्वारा मोबाइल पर दिया गया। मृतक के भाई ने अनबन में हत्या की आशंका व्यक्त किया है।

उक्त घटना के सन्दर्भ में सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि मामला कैलाशपुरी मुहल्ले का है, जहां बैजनाथपुर का कृष्ण शंकर भारती यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था वैसे वह पीजी की पढ़ाई मधेपुरा से कर रहा है।फंदे से लटकने की सूचना मिलने पर यहां पहुंचे और शव बरामद किया। पुलिस तफ्तीश शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिलवक्त पुलिस लाश को ज़ब्त कर पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजकर तफ्तीश में जुटी है। वहीं अचानक फंदे से लटका लाश मिलने की सूचना पर पूरे मुहल्ले में सनसनी फैल गया है।

 

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -