लॉज में रहकर पढ़ रहे छात्र का फंदे से लटका शव पुलिस ने किया बरामद, तफ्तीश में जुटी

0
379
- Advertisement -

सहरसा सदर थाना क्षेत्र के हटियागाछी कब्रिस्तान चौक के पास से एक लॉज के कमरे से संदिग्ध स्थिती में BA के 22 वर्षीय छात्र संजीव कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया है।

- Advertisement -

बताया जा रहा है कि छात्र सहरसा में रहकर पढ़ाई करता था। पुलिस ने कमरे में बंद फंदे से लटका हुआ शव को बरामद किया है। हालांकि घटना के कारण का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस मिली घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया है और पुलिस तपतीश में जुट गई है।

हालांकि मीडिया के कैमरों के सामने पुलिस ने कुछ भी नहीं बोलने से परहेज किया। घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली तो घटनास्थल पर लोगों का भीड़ उमड़ पड़ा, शव को देखने के लिए लोग इकट्ठे हो गए थे। घटना के बाद पुलिस द्वारा मृतक के परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -