लॉक डाउन में बेखौफ अपराधियों ने प्रशिक्षु सिपाही को गोली मार किया जख्मी

0
103
- Advertisement -

रितेश:हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम से पुलिस लाइन खाना- खाने जा रहे प्रशिक्षु सिपाही संतोष को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। फिलहाल घायल सिपाही का इलाज शहर के गाँधी पथ स्थित निजी नर्सिंग होम सूर्या हॉस्पिटल में जारी है। जख्मी सिपाही ने बताया कि अपराधी उजले रंग की चार पहिया वाहन पर सवार थे।

- Advertisement -

सूत्रों के मुताबिक अपराधी जेल गेट पर खाना पहुंचाने आया था। जेल गेट पर मौजूद सिपाही द्वारा बैरियर पर कोरोना लॉक डाउन के दौरान भोजन देने से मना करने पर स्टेडियम की ओर से आ रहे सिपाही पर गोली चला दी। लॉक डाउन के दौरान दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोगों के अंदर दहशत व्याप्त है।

गोलीबारी की घटना की सूचना मिलते ही जख्मी सिपाही का हाल जानने सूर्या हॉस्पिटल पहुंचे कोसी रेंज डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी, एसपी राकेश कुमार, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष आर• के• सिंह सहित अन्य मौके पर हैं मौजूद। फिलहाल पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

- Advertisement -