रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा
दिनांक 26.03.2020 को कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु लाॅकडाउन अवधि में आमजनों को राशन एवं ग्रोसरी आईटम होम डिलीवरी के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए जिला पदाधिकारी, सहरसा के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर सहरसा के कार्यालय वेश्म में विशाल मेगामार्ट के प्रतिनिधि के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
विशाल मेगामार्ट के द्वारा निम्न अंकित विवरणी के अनुरूप होम डिलीवरी के माध्यम से आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने पर सहमति व्यक्त की गई।
अधिकतम ऑर्डर की राशि – रू. 2500.00
आर्डर देने हेतु फोन काॅल का समय – सुबह 08.00 बजे से संध्या 06.00 बजे तक
डिलीवरी का समय – सुबह 10.00 बजे से संध्या 06.00 बजे तक
डिलीवरी शुल्क – रू. 30/- पाॅच किलोमीटर तक की दूरी के लिये
रू. 50/- आठ किलोमीटर तक की दूरी के लिये
आर्डर हेतु मोबाईल संख्या – 8287515529
आर्डर हेतु व्हाट्सएप संख्या – 7050592928
भुगतान का माध्यम – नकद भुगतान/पेटीएम/डिलीवरी ब्वाॅय के पास उपलब्ध स्वैप मशीन के द्वारा कार्ड के माध्यम से।
विशेष जानकारी के लिये विशाल मेगामार्ट के द्वारा उपलब्ध कराये गये उपरोक्त मोबाइल संख्या/व्हाट्सएप संख्या पर सम्पर्क किया जा सकता है।