लॉकडाउन के दौरान 19 दिनों में 83 वाहन जब्त कर 601000 लाख वसूला गया जुर्माना

0
43
- Advertisement -

दिनांक 24 मार्च से 12 अप्रैल यानी 19 दिनों में सहरसा जिले में वाहन चलाने वालों से सहरसा पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा 6 लाख 1 हजार रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए। अब आप जुर्माने की राशि से ये अंदाजा लगा सकते है कि लॉक डाउन को लेकर हमारे जिले के लोग कितने जागरूक है।

बताते चलें कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर जहाँ पूरी दुनिया दहशत में है और हमारा देश और राज्य भी इस महामारी से अछूता नही है। इस महामारी को देखते हुए पूरे देश मे 25 मार्च से लेकर 14 अप्रैल यानी 21 दिनों के लिये लॉक डाउन लगा दिया गया है। लेकिन इस लॉक डाउन में महज 19 दिनों में सहरसा पुलिस और परिवहन विभाग 83 वाहन जब्त कर 6 लाख 1 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया है।

- Advertisement -

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से लेकर मीडिया तक रोज लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये प्रतिदिन 24 घण्टे लोगों को जागरूक कर रहे है। लेकिन उसके बाद भी लोग इस महामारी को मजाक समझ रहे है। क्योंकि 19 दिनों में 83 वाहनों से तकरीबन 6 लाख 1 हजार रुपये का जुर्माना इस बात का सबूत है कि जिले के लोग लॉक डाउन को लेकर कितने जागरूक है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -