लॉक डाउन में चली गोली, आपसी रंजिश में बदमाशों ने गोली मारकर युवक को किया जख्मी

0
229
- Advertisement -

सहरसा :- जिला के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदलाली के समीप दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को इलाज हेतु सहरसा स्थित निजी नर्सिंग होम ले गया जहां उनका इलाज जारी है। घटना उस वक्त घटी जब जख्मी युवक अपने गांव बरहशेर से सहरसा जा रहा था।

जानकारी के मुताबिक बरहशेर निवासी अरुण ठाकुर का पुत्र राजू ठाकुर सहरसा स्थित शिवपुरी में रहता था। बुधवार को राजू अपने गांव बरहशेर गया और गुरुवार को गांव से सहरसा वापस आने के क्रम में नंदलाली गांव में एक मित्र के यहां गया तथा कुछ घंटों के बाद सहरसा के लिए रवाना हुआ।

- Advertisement -

इसी दौरान नंदलाली-जरसैन के बीच अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतु निजी नर्सिंग होम में ले गया जहां इलाज जारी है। इस बाबत बिहरा थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्र ने अनभिज्ञता जताते हुए पता लगाने की बात कही है।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -