लोडेड देशी कट्टा के साथ एक युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल

0
111
- Advertisement -

सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलई ओपी पुलिस को बुधवार की देर शाम जलई में लोडेड देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। मिली जानकारी के अनुसार जलई ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती के क्रम में छापेमारी हेतु जा रहा थे।

इसी दौरान जलई के निकट पहुंचे ही थे कि पुलिस वाहन को देखकर एक युवक भागने लगा। पुलिस बल ने भागते युवक का पिछाकर उसे पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया। उक्त युवक की पहचान घोंघेपुर पंचायत के शंकरथुआ निवासी दिलखुश कुमार के रूप में हुई। जलई ओपीध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक हथियार से लैस होकर चोरी करने की नीयत से जलई गांव के किसी घर में घुसने की योजना बना रहा था। जिसके मंसूबे पर पानी फेरते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।

- Advertisement -

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पर आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में ओपीध्यक्ष के अलावा एसआई सुरेंद्र कुमार सिंह, एएसआई जनार्दन यादव सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।

रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा

- Advertisement -