सहरसा जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध पर गश्ती के दौरान पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो बदमाश को देसी राइफल के साथ गिरफ्तार किया। सलखुआ थानाध्यक्ष रहमान अंसारी ने बताया कि गश्ती के दौरान स्युलिस गेट के समीप गोरदह की ओर से जा रहे दो बदमाश को रोकने की कोशिश की गई, परंतु बाइक सवार दोनों बदमाश भागने लगा जिसे खदेड़कर पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान बदमाशों के पास से एक लोडेड देसी राइफल बरामद किया गया। बदमाशों का पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी पुलेंद्र यादव एवं वरूण यादव के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए राइफल लेकर जा रहे थे।
वहींं पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट केे तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा