सहरसा सदर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सहरसा बस्ती स्थित मसरफ चौक पर गुरुवार की देर शाम गस्ती कर रही पुलिस गाड़ी को देखकर भाग रहे तीन में से एक मोटरसाइकिल सवार अपराधी को खदेड़कर पकड़ा।
मौके से दो अपराधी बाइक समेत गली और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार अपराधी की तलाशी लिए जाने पर उनके कमर में छिपाकर रखा एक लोडेड देशी कट्टा की बरामदगी हुई। जानकारी देते हुए सदर थानाध्यक्ष आर के सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाईक सवार कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बाजार की ओर आ रहे हैं।
प्राप्त सूचना के आलोक में स्थानीय मसरफ चौक पर गश्ती पुलिस को देखकर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया गया। जिनमें से बाइक पर सवार तीन अपराधियों में से एक अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई। जिनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान स्थानीय बटराहा, वार्ड नंबर 26 निवासी अंजय कुमार यादव के रूप में हुई। जो पूर्व में भी कई मामले में वांछित रहा है। जबकि भागे अपराधी की पहचान बटराहा, वार्ड नंबर 26 निवासी रवि यादव एवं बटराहा, वार्ड नंबर 25 निवासी मानस शर्मा के रूप में हुई जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। वहीं गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा