सहरसा जिले में भी कोरोना का टीकाकरण शुरू हो चुका है। पहले स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जा रहा है। इसके बाद आमलोगों को भी दिया जाएगा। टीका लेने में आगे रहें, किसी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें, विश्वास रखें कि 1 दिन कोरोना को भी हमलोग हरा देंगे। पिछले 9 से 10 महीने से चल रहे भय के माहौल को खत्म करने के लिए हमलोगों को आगे बढ़कर जिम्मेदारी निभानी चाहिए। टीकाकरण से ना सिर्फ आप, बल्कि दूसरे लोग भी सुरक्षित हो जाएंगे। ऐसा कहना है कोरोना का टीका लेने वाले सहरसा डीपीएम विनय रंजन कहा कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे लेने में किसी तरह का संकोच नहीं करें। मैंने लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाई है। आप भी इस अभियान से जुड़ें और टीका लेने के लिए सामने आऐं।
28 दिन के बाद टीका का दूसरा डोज अवश्य लें
डीपीएम विनय रंजन ने कहा कि 28 दिन के बाद कोरोना के टीका का दूसरा डोज भी दिया जाएगा। अभी टीका लेने वालों को 28 दिन तक सामाजिक दूरी का पालन करना पड़ेगा। दूसरा डोज लेने के बाद 14 दिनों तक सामाजिक दूरी का पालन करना पड़ेगा।
टीका लेने के बाद भी एहतियात बरतें
अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल ने कहा का टीका लेने के बाद एहतियात बरतना चाहिए। सावधानी बरतने में किसी तरह की बुराई नहीं है। मास्क पहनने से ना सिर्फ कोरोना से बचाव होता है, बल्कि दूसरी बीमारियों से भी हम लोग बचे रहते हैं। इसलिए मास्क जरूर पहने। सामाजिक दूरी का पालन करने से संक्रामक बीमारियों से लोगों का बचाव होता है।
सिविल सर्जन के मौजूदगी में हुआ टीकाकरण
पारा मेडिकल कॉलेज के सत्र स्थल पर सिविल सर्जन डॉक्टर अवधेश कुमार तथा जिला स्वास्थ्य समिति की जिला अनुश्रवण एवम् मूल्यांकन पदाधिकारी कंचन कुमारी एवम् यूएनडीपी के मो० मुमताज खालिद की मौजूदगी में कोविड का टीका डीपीएम, केयर इंडिया डीटीएल,अस्पताल प्रबंधक तथा जिला स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारी ने लिया पहला डोज लिया।
टीकाकरण का कार्य कई चरणों में
सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के लिए कार्यरत सभी कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। इसमें स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस कर्मियों के साथ ही सभी सहयोगी संस्थाओं के कर्मियों का भी पंजीकरण किया गया है। आज सदर अस्पताल में विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही सरकार के सहयोगी संस्था के रूप में कार्यरत पदाधिकारियों एवम् कर्मियों द्वारा कोविड-19 टीका लिया गया तथा जिले मे अभी तक कुल 2165 कर्मियों को कोविड- 19 का टीका लग चुका है।
अफवाह पर नहीं दें ध्यान
केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना ने कहा कि अफवाहों पर लोगों को ध्यान नहीं देना चाहिए। समाज में कुछ नकारात्मक लोग होते हैं जो हर अच्छी चीजों का विरोध करते हैं। सोशल साइट्स पर ऐसे लोग ज्यादा सक्रिय होते हैं। इन लोगों के झांसे में आने की जरूरत नहीं है। हमलोग टीकाकरण में शामिल होकर समाज को कोरोना से मुक्त बनाएंगे। देश के इतने बड़े अभियान को हमलोग अपनी भूमिका निभाकर सफल बनाएंगे।
टीकाकरण के बाद भी इन नियमों का पालन जरूरी
• मास्क का इस्तेमाल
• नियमित साबुन पानी से हाथ धोना
• हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल
• 6 फीट की शारीरिक दूरी रखने का पालन
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा