सहरसा : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर द्वितीय और तृतीय चरण का चुनावी सरगर्मी अपने उफ़ान पर है। उसी क्रम में आज सहरसा में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार हेतु सभा को संबोधित करने के लिए लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सहरसा जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र के नवहट्टा प्रखंड स्तिथ हाई स्कूल प्रांगण पहुंचे। जहाँ उन्होंने लोजपा प्रत्याशी अब्दुल रज्जाक के समर्थन में एक महती जनसभा को संबोधित किया।
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का भाषण सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोग सभा स्थल पर उपस्थित थे। उपस्थित तमाम मतदाताओं को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि बिहार में शराबबंदी सिर्फ और सिर्फ नाम की गई है, अब तो शराब होम डिलीवरी भी की जाती है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि तस्करी का पैसा किसके पास जाता है?
चिराग पासवान ने कहा कि अगर मेरी सरकार बनी तो नीतीश कुमार की भी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर नीतीश कुमार को भी जेल भेजा जाएगा। लोगो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहाँ मेरी सरकार आने के बाद सबसे हर एक बिहारियों को बिहार में रोजगार दिया जाएगा। चिराग पासवान ने अपने प्रत्याशी के जीत की उम्मीद जताते हुए कहा कि महिषी विधानसभा क्षेत्र की जनता पर मुझे पूरा विश्वास है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा