सहरसा : लुट के दौरान चाकु से वार कर युवक को किया जख्मी।

0
120
- Advertisement -

 

सदर थाना क्षेत्र के मत्स्यगंधा स्थित कोसी बिहार होटल के समीप बैंक जा रहे युवक को चाकु मारकर घायल कर दिया जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जख्मी युवक पियुष राज (19वर्ष) ने बताया कि सोमवार को दिन के ढाई बजे अपने शिवपुरी स्थित रूम से अगवानपुर स्थित स्टेट बैंक शाखा जा रहा था। इसी दौरान तीन-चार बाईक से शाहपुर निवासी उदय यादव, शंकर कुमार सहित चार-पाँच युवक पीछा कर रोका और गाली-गलौज करने लगा जिसका विरोध करने पर धक्का देकर गिरा दिया और बेल्ट व चाकु से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया उसी क्रम में मेरे पॉकेट में रखा पाँच हजार रुपया और ओप्पो कम्पनी का मोबाईल ले लिया।

- Advertisement -

साथ ही धमकी भरे शब्द में कहा कि अगर इसकी शिकायत पुलिस को किया तो अंजाम भुगतने का हवाला देकर चला गया। वहीं घटना के बाबत सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लुट के दौरान चाकूबाजी की घटना प्रकाश में आया है। अब तक पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -