सहरसा पुलिस ने एक बार फिर लूट के रुपये, हथियार व कारतुस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि बीते दिनों 18 जनवरी को समय करीब 11 : 30 बजे निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी नवीन कुमार से बैंक जाने के दौरान अज्ञात बाईक सवार बदमाशों ने हथियार के बल सर्वा ढाला के समीप तीन लाख उनासी हजार रुपये लुट लिया था।
लुटे गए रुपये की बरामदगी एवं कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सन्तोष कुमार के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष राजमणि एवं तकनीकी शाखा के पुलिस पदाधिकारीयों के साथ टीम का गठन कर सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नं० 15 निवासी मो० अलताफ उर्फ अफताव, मो० हैदर एवं रतन सिंह उर्फ रूदल की गिरफ्तारी की गई।
वहीं पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के पास से लुट की दो लाख पाँच हजार रुपये, एक पिस्टल, एक मैगजीन, तीन कारतुस, एक मोटरसाईकिल, चार मोबाईल और एक चाकु बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों का आपराधिक इतिहास रहा है। उनके विरुद्ध जिले के सदर थाना सहित अन्य थानों में भी मामला दर्ज है।
रितेश : हन्नी
कोशी की आस@सहरसा