सहरसा : स्व० अमीला देवी की पुण्यतिथि पर 9 नवम्बर को लगेगा स्वास्थ्य शिविर।

0
595
- Advertisement -

रितेश : हन्नी
कोसी की आस@सहरसा।

सहरसा जिले के महिषी प्रखण्ड क्षेत्र के बरैटा, महपुरा गांव में आगामी 9 नवम्बर को प्रगति क्लासेज के संस्थापक की माता स्व० अमीला देवी की पुण्यतिथि पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण, सर्जन डॉ. रजनी रंजन एवं डॉ. तारिक, चर्मरोग विशेषज्ञ डॉ. कुणाल उत्कर्ष, डॉ. अभिनव प्रकाश, डॉ. ओमप्रकाश तथा डॉ. अतहर इकबाल मरीजों का जांच कर उचित चिकित्सकीय सलाह और दवाओं का वितरण करेंगे।

- Advertisement -

गाँव में शिक्षा का अलख जगाने का कर रहा प्रयास – प्रगति क्लासेज

उक्त शिविर के संबंध में जानकारी देते संस्थापक सह चिकित्सा शिविर के आयोजक नन्दन कुमार ने बताया कि उस दिन स्व. अमीला देवी के प्रतिमा देवी के प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा। उनकी याद में विभिन्न हाईस्कूलों में वर्ग नौ एवं दस के छात्रों के लिए गए लिखित परीक्षा के परिणाम के अनुसार सफल बच्चों को पुरस्कार देने के साथ विभिन्न गांवों में निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा केन्द्र भी खोला जाएगा, जिससे मेधावी और गरीब बच्चों का हौसला बढ़ सके।

- Advertisement -